आदिवासी समाज के समर्थित प्रत्यासी संतराम ध्रुव देंगे कांग्रेस और बीजेपी को देंगे कांटे की टक्कर
Monday, 13 November 2023
Edit
परमेश्वर कुमार साहू@गरियाबंद।राजिम विधानसभा में चुनावी माहौल लगातार गरमाते नजर आ रहे है।सभी प्रत्यासी अपनी जीत का दावा करने में लगे है और सतत जनसंपर्क प्रचार जारी है।वही आदिवासी समाज द्वारा फूलझर (घटारानी) निवासी संत राम ध्रुव को अपना निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में मैदान पर उतारा है।जो एक ग्रामीण क्षेत्र और किसान वर्ग से है।जिसने सामाजिक क्षेत्र में अनेकों कार्य कार्य कर अपना अलग से परचम लहराया है।जो बीजेपी और कांग्रेस को कड़ी टक्कर देने मैदान में है।जिसका समर्थन आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र छुरा ब्लॉक में देखने को मिल रहा है।
Previous article
Next article