फिंगेश्वर स्थित पेट्रोल पंप संचालक की मनमानी, उड़ा रहे है नियमो की खुलेआम धज्जी, उपभोक्ताओं को सुविधा नहीं मिलने से हो रही है परेशानी,प्रसाधन और अन्य सुविधाओ के नाम पर हो रही है बेमानी...
( Sawdhan chhtishgadh news@ )गरियाबंद । जिले के पेट्रोल पम्प संचालकों द्वारा सारे नियमो की धज्जियां उड़ाते हुए पेट्रोल पंप का संचालन कर रहे है।इनके द्वारा पेट्रोल पम्प संचालन के लिए बनाई गई सारे नियमो की जमकर अनदेखी किया जा रहा है।जिससे नियमो का उलंघन तो हो ही रहा है।जिसका खामियाजा उपभोक्ता भोग रहे है।वही जिन अधिकारियों को नियमो का पालन कराने और मॉनिटरिंग की अहम जिम्मेदारी दी गई है वे केवल मॉनिटरिंग के नाम पर खानापूर्ति कर केवल कागजों में रिपोर्ट शासन को भेज रहे है।कुल मिलाकर कहा जाए की संबंधित अधिकारियों के संरक्षण में ही पेट्रोल पंप संचालकों द्वारा नियमो की जमकर अवेहलना का खेल खूब चल रहा है।
गरियाबंद जिले के फिंगेश्वर ब्लॉक मुख्यालय में राजिम मुख्य मार्ग में स्थित संदीप फ्यूल्स पेट्रोल पंप के संचालक द्वारा भारी लापरवाही बरत रहे है।जिसके चलते उपभोक्ताओं को खासे परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।इस पेट्रोल पंप में उपभोक्ताओं को पेट्रोल का भुगतान करने के लिए ऑनलाइन पेमेंट करने का कोई साधन उपलब्ध नही है और न ही महिला ,पुरुषो सहित दिव्यांगो के लिए कोई उचित प्रसाधन (शौचालय) का कोई उचित साधन नही है।शौचालय के नाम पर केवल टूटा फूटा वाला एक शौचालय है ,जिसकी दरवाजा टूटा फूटा और बदबू से लबरेज है,जिसमे लाकर की व्यवस्था भी नही है और न साफ सफाई है।नतीजन ग्राहकों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।इस मामले को लेकर फिंगेश्वर के पेट्रोल पंप का पड़ताल किया गया। जंहा उपभोक्ताओं को ऑनलाइन पेट्रोल का भुगतान के लिए किसी भी प्रकार से साधन नही मिला और न ही पर्याप्त कर्मचारी पेट्रोल पंप में मिला।वही बीते कल रात 8 बजे केवल एक कर्मचारी पेट्रोल पंप संभालते नजर आए।क्षेत्र में वर्तमान में अकेले पेट्रोल पंप का संचालन हो रहा है।वही फिंगेश्वर स्थित दूसरा पेट्रोल पंप कुछ कारणों से कुछ महीनो से बंद पड़ा हुआ है।जिसके कारण संदीप फ्यूल्स के पेट्रोल पंप संचालक की मनमानी साफ देखने को मिल रहा है। इस पेट्रोल पंप पर क्षेत्र की सैकड़ों गांवों के जनता निर्भर है।लेकिन पेट्रोल पंप के संचालक द्वारा भारी लापरवाही और मनमानी बरत रहे है।जिससे आम जनता को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
सरकार की डिजिटल इंडिया और नियमो को फेल करने में लगा है संदीप फ्यूल्स।
बताना लाजमी होगा की शासन द्वारा आधुनिक तकनीक को बढ़ाने तरह तरह के जतन कर करोड़ो की राशि खर्च कर गांव से लेकर शहर तक हर व्यक्ति को जोड़ने हरसंभव प्रयास कर रही है ताकि लोगो को सुविधा मिले।शासन द्वारा मोबाइल बैंकिंग को को बढ़ावा देने पुरजोर कोशिश कर रहे है।जिससे लोगो को लेनदेन में सुविधा के साथ नगदी की किल्लत से भी जूझना न पड़े और डिजिटल इंडिया का सपना साकार हो।लेकिन फिंगेश्वर के संदीप फ्यूल्स में मोबाइल बैंकिंग,क्रेडिट,डेबिट कार्ड और ऑनलाइन भुगतान सहित सारे सुविधा को ग्रहण लग गया है। यहां ऑनलाइन भुगतान की वर्तमान में किसी भी प्रकार से सुविधा नही होने के चलते उपभोक्ता बिना पेट्रोल खरीदे वापस जाने को मजबूर है।लेकिन इसके संचालक को आम जनता की परेशानियों से कोई सरोकार नहीं है। आज के इस आधुनिक जमाने में हर व्यक्ति किसी भी लेनदेन के लिए मोबाइल बैंकिंग, गूगल पे,फोन पे, पीटीएम सहित क्रेडिट और डेबिट कार्ड का उपयोग करते है।जिसके वजह से नगद राशि नही रखते।जो आज एक सशक्त माध्यम बन गया है।जिसे शासन भी आगे बढ़ाने प्रयासरत है और समय समय पर निर्देश भी जारी करते आ रहा है।
लेकिन इस पेट्रोप पंप में असुविधाओ का आलम इस कदर है की यहा न तो ऑनलाइन पेमेंट के लिए वर्तमान में न कोई सुविधा है और न प्रसाधन के कोई उचित व्यवस्था है।शासन के सारे नियमो के विपरित उक्त पेट्रोल पंप का संचालन जिम्मेदारो की सह पर लगातार जारी है।वही इस बारे में पेट्रोल पंप के मैनेजर से पेट्रोल पंप के संचालक का पक्ष जानने कांटेक्ट नंबर लिया गया।
वर्जन.
*कन्हा से बोल रहे हो आप।वाशरूम भी पीछे बना हुआ है। एक गेट भी बना हुआ है ,अगर आप पीछे पेट्रोल पंप में देख पाओगे तो जाकर देख सकते हो।पानी पीने के लिए व्यवस्था है। डेढ़ लाख की मशीन लगा है।फोन की सुविधा पेट्रोल पंप में कहा रहता है।इस बारे में सेल्स ऑफिसर द्वारा कोई जानकारी नहीं दी गई है।नवापारा राजिम में भी कोई सुविधा नही है।एक वाशरूम तो बना हुआ है।पापा का नंबर दे रहा हु भैया ।पेट्रोल पंप उन्ही के नाम से है उससे बात करोगे तो अच्छा लगेगा। आप पेट्रोल पंप में देख भी नहीं पा रहे हो ।आप बोलना क्या चाहते हो कितनी सारी चीज आपको बोलना है भैया।क्रेडिट और डेबिट कार्ड की मशीन वन्हा पर लगा हुआ था लेकिन किसी कस्टमर से गिरकर टूट गया है।ग्राहक से टूटा है मेरे से नही।
विरम पारख,संचालक,संदीप फ्यूल्स ,फिंगेश्वर