क्रिकेट मैदान में मोमबत्ती जलाकर जुआ खेलते 11 जुआरी गिरफ्तार, मोटर सायकल, मोबाईल सहित नगदी रकम जप्त - Savdha chhattisgarh
ad inner footer

क्रिकेट मैदान में मोमबत्ती जलाकर जुआ खेलते 11 जुआरी गिरफ्तार, मोटर सायकल, मोबाईल सहित नगदी रकम जप्त



(Sawdhan chhtishgadh news) महासमुंद पुलिस को 12 सितम्बर 2022 को मुखबीर से सूचना मिली कि क्रिकेट मैदान का मंच पास ग्राम खरोरा में मोमबत्ती जलाकर खुले जगह में कुछ लोग 52 पत्ती तासपत्ती पर रूपये पैसे का दांव लगाकर हारजीत का काटपत्ती नामक जुआ खेल रहे है । आरोपीगणों को समक्ष गवाहों के घेराबंदी कर रेड किया आरोपीगण रंगे हाथों पकड़ा गया।

आरोपीगण 1. भेखलाल चंद्राकर के फड़ से 2000 रू0 पास से 1000 रू0 एवं एक मोटर सायकल होण्डा साईन क्र0 CG 06 GN 9084 एवं एक ओप्पो कंपनी का मोबाईल, 2. जय चंद्राकर के फड़ से 2500 रू0 पास से 500 रू0 एक मोटर सायकल TVS एक्सल सोल्ड पुराना एवं एक रियरमी नारजो 10 कंपनी का मोबाईल, 3. नारद धीवर के फड़ से 1300 रू0 पास से 1000 रू0 एक मोटर सायकल हीरोहोण्डा CD डिलक्स CG 07 LF 9120 एवं एक रियरमी कम्पनी का मोबाईल, 4. धनी दीवान के फड़ से 1200 रू0 पास से 1000 रू0 एवं वीवो कम्पनी का मोबाईल, 5. रूपेश साहू के फड़ से 2200 रू0 पास से 1000 रू0, 6. दीपेश चंद्राकर के फड़ से 1900 रू0 पास से 1100 रू0 एवं एक मोटर सायकल हीरो CD डिलक्स क्र0 CG 06 GL 1858 एवं एक वीवों कम्पनी का मोबाईल, 7. शुभम दुबे के फड़ से 1800 रू0 पास से 1200 रू0, 8. दानेश्वर यादव के फड़ से 1500 रू0 पास से 1500 रू0 एवं एक रियरमी S कंपनी का मोबाईल, 9. महावीर जैन के फड़ से 2300 रू0 पास से 700 रू0 एक मोटर सायकल एक्टीवा CG 04 MX 6178 एवं एक एप्पल वाईट कंपनी का मोबाईल, 10. अजय विश्वकर्मा के फड़ से 1700 रू0 पास से 1260 रू0 एक मोटर सायकल फैशन प्रो CG 04 DE 6195 एवं एक की पैड मोबाईल, 11. देवेन्द्र कुमार चंद्राकर के फड़ से 600 रू0 पास से 900 रू0 एक मोटर सायकल हीरो होण्डा CD डिलक्स CG 04 CT 2559 कुल नगदी रकम 30160 एवं 52 पत्ती तास 2 सेट एवं 07 नग मोटर सायकल एवं 8 नग मोबाईल फोन को पेश करने जप्त किया गया।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads