पुरानी रंजिश को लेकर एक व्यक्ति से की मार पीट मामला दर्ज कर पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
Sunday, 11 September 2022
Edit
महासमुंद संध्या सेन (Sawdhan chattisgarh news)सरायपाली थाना अंतर्गत ग्राम पालीडीह में पुरानी रंजिश के चलते एक व्यक्ति से मारपीट की गई, जिसपर मामला दर्ज किया गया है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार 10 सितम्बर को रात करीब 8 बजे विमल दास बालेश्वर जगत के ट्रेक्टर को उनके घर में खड़ा कर वापस अपने घर जा रहा था. तभी रात्रि करीबन 8 बजे के आसपास गांव का अनिल दास बरगद पेड़ के पास गली में उसे मिला. जो उसे देखते ही पुरानी रंजिश पर से मां बहन की अश्लील गाली गलौच किया. जिसे गाली बकने से मना करने पर वह आवेश में आकर मां बहन की अश्लील गंदी गंदी गाली गलौच कर जान सहित मारने की धमकी देकर अपने हाथ में रखे डंडा से मारपीट किया जिससे उसके मुंह तरफ से काफी खून निकला है.
मामले की शिकायत पर आरोपी अनिल दास के विरुद्ध धारा 294-IPC, 323-IPC, 506-IPC पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया.
Previous article
Next article