बिन्द्रानवागढ़ विधानसभा में आदिवासी विकास के लिए एवं जर्जर हो चुके स्कूल भवनो हास्टलो के जीर्णोधार की माँग को ले कर मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपते हुए समस्याओं से अवगत करवाया - Savdha chhattisgarh
ad inner footer

बिन्द्रानवागढ़ विधानसभा में आदिवासी विकास के लिए एवं जर्जर हो चुके स्कूल भवनो हास्टलो के जीर्णोधार की माँग को ले कर मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपते हुए समस्याओं से अवगत करवाया


की विभिन्न मांगों और समस्याओं को जिपँ. उपाध्यक्ष ने मुख्यमंत्री को कराया अवगत

     परमेश्वर साहू saawdhan chhattisgarh news@ गरियाबंद :-रविवार को मुख्यमंत्री निवास में बिन्द्रानवागढ़ विधानसभा के कांग्रेस कार्यकर्ताओं व वरिष्ठ पदाधिकारियों के संगठनात्मक बैठक आहूत की गई थी,


जिसमें बड़ी संख्या में पूरे बिन्द्रानवागढ़ विधानसभा क्षेत्र के पदाधिकारियों की उपस्थिति रही। इस दौरान बिन्द्रानवागढ़ विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के विधायक प्रत्याशी रहे जिला पंचायत उपाध्यक्ष संजय नेताम ने बिन्द्रानवागढ़ विधानसभा क्षेत्र के सभी मुद्दों,समस्याओं तथा मांगों से मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को अवगत कराया। उन्होंने मांगपत्र के माध्यम से बिंदुवार समस्याओं को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के संज्ञान में लाया जिसमें प्रमुख रूप से मैनपुर ब्लॉक के दूरस्थ वनांचल क्षेत्र शोभा में हायर सेकेंडरी स्कूल व भूतबेडा में हाईस्कूल की माँग रखी, मैनपुर ब्लॉक के शोभा में संचालित कन्या आश्रम का उन्नयन कर 100 सीटर तथा 40 साल पुराने आश्रम भवन के स्थान पर नए भवन  व आदिवासी कन्या आश्रम नगबेल के भवन स्वीकृति की माँग, मैनपुर ब्लॉक के शोभा में विगत 5 वर्षों से संचालित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के भवन निर्माण तथा मैनपुर ब्लॉक के ग्राम पंचायत इंदागाँव में भी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खोलने,  देवभोग ब्लॉक के झाँखरपारा में तेल नदी के उस पार स्थित 36 गाँवों को प्रशासनिक दृष्टिकोण से झाँकरपारा में उपतहसील कार्यालय, शासकीय महाविद्यालय तथा जिला सहकारी केंद्रीय बैंक की शाखा खोलने,बिन्द्रानवागढ़ विधानसभा के मैनपुर, गोहरापदर तथा देवभोग के शासकीय महाविद्यालयों में एमए तथा एमएससी के विभिन्न विषयों के स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम प्रारंभ करने,मैनपुर ब्लॉक के गोहरापदर में संचालित शासकीय महाविद्यालय के भवन निर्माण करने व गोहरापदर में छग राज्य ग्रामीण बैंक की शाखा प्रारंभ करने ,देवभोग ब्लॉक के झाँकरपारा तथा मैनपुर ब्लॉक के इंदागाँव व शोभा में स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल प्रारंभ करने, जिला मुख्यालय गरियाबंद में संचालित जिला अस्पताल का मूल भवन तथा देवभोग ब्लॉक मुख्यालय में संचालित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को पूर्व में सिविल अस्पताल का दर्जा दिया गया था उसके मूल भवन निर्माण हेतु स्वीकृति प्रदान करने ,मैनपुर ब्लॉक के अमलीपदर में नवीन शासकीय महाविद्यालय की स्थापना ,देवभोग व मैनपुर ब्लॉक मुख्यालय में संचालित स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल में 200-200 सीटर छात्रावास की सुविधा उपलब्ध कराने,मैनपुर ब्लॉक के इंदागाँव तथा शोभा में जिला सहकारी केंद्रीय बैंक की शाखा प्रारंभ करने, गरियाबंद ब्लॉक के पीपरछेड़ी में उपतहसील कार्यालय को यथाशीघ्र प्रारंभ करने तथा गरियाबंद ब्लॉक के पीपरछेड़ी एवं छुरा ब्लॉक के रसेला में शासकीय महाविद्यालय खोलने , गरियाबंद जिले में शासकीय विभागों में होने वाली तृतीय श्रेणी गैर कार्यपालिक व चतुर्थ श्रेणी पदों की भर्तियों में स्थानीय गरियाबंद जिले के अभ्यर्थियों को प्राथमिकता देने, गरियाबंद ब्लॉक के धवलपुर में शासकीय महाविद्यालय की स्थापना करने,विद्युतविहीन गांवों में विद्युतीकरण हेतु, दर्रीपारा-आमदी-जैतपुरी मार्ग में पड़ने वाली सती नाला में उच्चस्तरीय पुल निर्माण कराने जैसे प्रमुख और ज्वलंत मुद्दों को मांगपत्र के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा। इस दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सभी मांगों व समस्याओं पर गंभीरतापूर्वक विचार करने का आश्वासन दिया।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads