गरीब की सुनो सरकार? योजनाओं का नही मिल रहा लाभ,दो साल से सामुदायिक भवन में रहने वाले गरीब परिवार का कोई नही सुन रहा दास्तान.. - Savdha chhattisgarh
ad inner footer

गरीब की सुनो सरकार? योजनाओं का नही मिल रहा लाभ,दो साल से सामुदायिक भवन में रहने वाले गरीब परिवार का कोई नही सुन रहा दास्तान..




संध्या सेन sawdhan chhattisgarh @newsमहासमुंद
। एक तरफ शासन का पूर्ण प्रयास है की लोगो को रहने के लिए आवास ,राशन की सुविधा हो और योजनाओं का समुचित लाभ आम नागरिक को मिल सके। लेकिन दूसरी तरफ  योजनाओं का लाभ गरीबों को नही मिल पर रहा है। पात्र हितग्राही अब भी सभी लाभों से  वंचित है।एक ऐसा परिवार जो अभी भी आवास से वंचित है,

पिछले दो साल से सामुदायिक भवन में रहने को मजबूर है।

महासमुंद ब्लॉक के एक ऐसा गांव जहा एक परिवार ऐसा है जिसका न रहने के लिए घर है और न बिजली,न ही राशन कार्डहै ।महासमुंद जिला के ग्राम पंचायत  सिंनोधा में एक मुस्लिम परिवार रेहान खान,पत्नी सबनम बेगम

और उनके चार बच्चे,सामुदायिक  भवन में रह रहे है ,उनके पास न तो रहने के लिए घर और न ही राशनकार्ड । रेहान खान ने बताया की कई बार आवेदन देने के बाद भी पंचायत के द्वारा किसी भी प्रकार से ध्यान नहीं दिया गया।पिछले दो साल से सामुदायिक भवन में रहने के लिए मजबूर है , मजदूरी करके अपने बच्चो तथा अपनी पत्नी के साथ गरीबी के साथ जीवन यापन कर रहे है ,आज तक शासन की  कोई भी लाभ नहीं मिल पाई ।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads