जय मां घटारानी समिति के पदाधिकारीयो ने माता घटारानी की आरती का किया विमोचन
Monday, 26 September 2022
Edit
गरियाबंद ।जिले का सुप्रसिद्ध दैवीय और पर्यटन स्थल सहित अंचल के सभी दुर्गा पंडालों मे मनोकामना ज्योति भक्तों एवं साधकों समितियों द्वारा आस्था की जोत प्रज्वलित किए है। इस दौरान मां घटारानी जन विकास समिति के बहुप्रतिक्षित प्रयासों के बाद मां घटारानी की आरती का विमोचन किया गया। इस नवरात्री पर्व में घटारानी की आरती जिला गरियाबंद के ग्राम फुलझर के कला मंच मया के संदेश के प्रयासों से यह सफलतम आरती का आडियो विडियो का निर्माण हुआ है। जिनके निर्माता निर्देशक राजकुमार यादव, परिकल्पना गौकरण मानिकपुरी , मुख्य स्वर संगीता मानिकपुरी और कोरस गायन यश कुमार साहू ,दसरथ तारक, बाबूलाल साहू ने किया है। प्रसारण आर के स्टुडियो यूटुब चैनल लोहरसी (राजिम)ने किया । रिकार्डिंग एडिटिंग मिक्सिंग राजकुमार यादव ने किया है। जिसके लिए घटारानी समिति के पदाधिकारीयो ने बधाईयां दी है। अध्यक्ष तारण ध्रुव, उपाध्यक्ष दुर्गा यादव,कोषाध्यक्ष परमेश्वर दीवान, संचालक जहूर दीवान, डिहू राम साहू सहित समिति के सभी सदस्यों का मुख्य रूप से सहयोग रहा।
Previous article
Next article